सिद्धार्थ स्पोर्ट्स अकादमी में पदक विजेता खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_70.html
जौनपुर। सिद्धार्थ स्पोर्ट्स अकादमी मोकलपुर मड़ियाहूं के निदेशक कुंवर सिद्धार्थ ने सोमवार को अकादमी के ग्राउंड पर अंतर-महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया। सम्मानित खिलाड़ियों में आसनी यादव और अजीत यादव शामिल थे जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र और अपने महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। आसनी यादव जो स्व. मालती सिंह पीजी कॉलेज अंबरपुर बेलवा मड़ियाहूं की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं, ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में रजत और 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। वहीं रामराज डिग्री कॉलेज बेलवा के बीए प्रथम वर्ष के छात्र अजीत यादव ने 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। सम्मान समारोह के दौरान कुंवर सिद्धार्थ ने खिलाड़ियों की मेहनत और उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगी। उन्होंने खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन देने का वादा किया।