जेठ, जेठानी एवं पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी


केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुसैला गांव निवासी प्रियंका ने अपने पति, जेठ, जेठानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस‌ मामले की छानबीन कर रही है। प्रियंका ने प्रधानमंत्री को आनलाइन शिकायती पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी शादी 3 साल पूर्व वाराणसी के बड़ागांव बसनी में चन्दन पुष्कर के साथ हुई थी। शादी सर्वसम्मति एवं रीति—रिवाज के साथ हुई थी तथा मांग के अनुसार दहेज भी दिया गया। विदाई के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसे उसके जेठानी रीता देवी के घर पर उतारा गया और उनका पति चन्दन पुष्कर उन्हीं के घर पर बड़े शौक से रहता है। एक हफ्ते बाद दहेज के लिए रीता देवी ताना देने लगी। मेरे गहने भी उसने रख लिया जिसे पति ने जायज ठहराते हुए दुकान खोलने के नाम पर 5 लाख रूपये की मांग करने लगा। मेरे चरित्र पर अंगुली उठाकर मेरा जेठ देवेन्द्र राव गन्दी नियत से देखने लगा। जब मायके में भतीजी की शादी पड़ी तो मैंने अपने पति से अपने गहने की मांग की तो उसने देने से इनकार कर दिया। किसी तरह से मैं मायके पंहुची और न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद मेरी जेठानी रीता देवी, जेठ देवेन्द्र राव, जेठ भानु प्रताप, पति चन्दन पुष्कर मेरे परिवार व रिश्तेदारों को धमकी देने लगे।

Related

JAUNPUR 6671804453161879915

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item