लोन देने के नाम पर ठगों ने महिलाओं के हजारों रुपये हड़पे


जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव की महिलाओं से दो ठगों ने लोन देने का झांसा देकर हजारों रुपये की ठगी किया।जब तक महिलाओं को समझ आता ठग जा चुके थे।

ऊक्त गांव में पिछले कुछ दिनों से बाइक से दो युवक आ रहे थे।उन लोगो ने लोगो को बताया कि उनकी  कम्पनी का कार्यालय चन्दवक बाजार में है।उनकी कम्पनी महिलाओं का समूह बनवा कर लोन देती है।उस लोन से महिलाओं को रोजगार करने का अवसर मिलेगा।उस लोन पर बहुत ही मामूली ब्याज लगेगा।उन दोनों ठगों ने कुछ दिन में गांव की 13 महिलाओं को अपने जाल में फंसा लिया।जब ऊक्त 13 महिलाओं की टीम ने समूह का गठन कर लिया।तब ऊक्त दोनो ठगों ने कहा कि सभी महिलाओं को दो हजार 300 रुपये देकर अपना बीमा करवाना होगा।महिलाओं ने किसी प्रकार पैसे जमा करके बीमा के लिए पैसा दे दिया।13 महिलाओं से 39 हजार 900 रुपये लेकर दोनो चले गए।उसके बाद उन लोगो ने मोबाइल भी बन्द कर लिया।ठगी का शिकार हुई महिलाएं  चन्द्रकला देवी पत्नी उमाशंकर, उषा पत्नी दयाशंकर,विजयलक्ष्मी पत्नी विजयप्रकाश, सरिता पत्नी दूधनाथ गौतम,उषा पत्नी दीनदयाल,नगीना पत्नी प्रमोद गौतम,सीता देवी पत्नी कमलेश,सीमा देवी पत्नी रविन्द्र गौतम आदि ने बताया कि हम लोगो से दोनो ठग बिजनेस करने के लिए लोन देने तथा बिजनेस के कार्य मे भी सहयोग का झूठा वादा करके पैसा ठग लिए।गांव के लोग ऊक्त दोनो में एक कि फोटो तथा बाइक का नम्बर की फोटो खींच लिया है।अब सभी पुलिस को तहरीर देने का मन बना रहे हैं।

Related

JAUNPUR 3316350482193052146

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item