पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड के मुख्य आरोपी नासिर जमाल का फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल , एसपी से हुई शिकायत

जौनपुर।  पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की दिन दहाडें सबरहद बाजार शाहगंज में बीते 13 मई को हुई नृशंस हत्या के मुख्य आरोपी नासिर जमाल के खिलाफ कार्यवाही करने मांग को लेकर उनका परिवार एसपी से मुलाकात किया । उन्होंने ने आरोपी नासिर जमाल के एक फोटो भी दिखाया कि जो कुछ दिन पूर्व लखनऊ में एक वैवाहिक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। 

आशुतोष के भाई सन्तोष श्रीवास्तव ने एसपी डॉ. कौस्तुभ को बताया कि भाई पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की शूटरों द्वारा दिनांक 13 मई 2024 को दिन दहाडें 6 गोलियां मारकर हत्या कर दिया गया जिसका मुख्य अभियुक्त नासिर खुलेआम घूम रहा मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश में शादी विवाह समेत अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहा है।  यह किसी एक पत्रकार की हत्या नही बल्कि भूमाफियाओ, दंबगों के खिलाफ आवाज उठानें तथा भूमाफियाओ, एवं गौतस्करों को रोकने का प्रयास होगा तो उसकी हत्या इसी तरह बीच बाजार मे दिन दहाडें दुस्साहसिक तरीकें से कर दी जाएगी।

 हत्या के 8 माह बाद भी अभी तक नासिर जमाल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है न ही उसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की गयी अभी तक वो आजाद घूम रहा है । उपरोक्त भूमाफिया, मुख्य अभियुक्त नासिर जमाल टाडा केस में बंद था उसके द्वारा पूर्व मे सन् 2003 में सबरहद गांव में होने वाले रामलीला का रामरथ का रोका जाना, लगभग 20 करोड़ की राजस्व सम्पत्ति अपनी हवेली के अन्दर अतिक्रमण करके रखना एवं सरकारी नाला हवेली के अन्दर कर लेना। सन् 1990 में 58 बीघा भूमि मुख्य मार्ग शाहंगज-जौनपुर मे गलत तरीके से स्वामित्व प्राप्त करके वर्ग विशेष बनाकर उसमे 15 बीघा मदरसा को दान किया है।

इस  प्रकरण में मुख्यमंत्री तत्कालिन सांसद रहते हुए इसके निस्तारण की बात तत्कालिन जिलाधिकारी को कहा था। उपरोक्त महाराष्ट्र टाडा मे निरूद्ध नासिर जमाल की सबरहद स्थित हवेली पर मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद एवं अन्य माफियाओं का आना जाना रहता था। जिले के अधिकारियों का रात मे इसकी हवेली पर आना बहुत कुछ बयां करता है। उपरोक्त सभी सरकारी सम्पत्तियो के कब्जे की लडाई शहीद आशुतोष श्रीवास्तव विगत 20 वर्षों से लडते रहे थे और शहीद आशुतोष श्रीवास्तव को न्याय के लिए उच्च न्यायालय प्रयागराज की शरण लेनी पडी। उपरोक्त सभी सम्पत्तियों जिनकी अनुमाानित कीमत कई सौ करोड़ होगी, इन सभी सम्पत्तियों के विरोध करनें पर नासिर जमाल द्वारा पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या करायी गयी।


अतः अनुरोध है कि उपरोक्त सभी प्रकरणों के निस्तारण एवं आशुतोष की हत्या में परोक्ष-अपरोक्ष रूप से सम्मिलित सभी लोगो का पर्दाफाश एवं सरकारी सभी सम्पत्तियों को पुनः वापस लाने हेतु मुख्य अभियुक्त नासिर जमाल के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Related

डाक्टर 826066293490618320

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item