जौनपुर प्रशासन ने डा. अम्बेडकर की पुण्यतिथि को महापरिर्विाण दिवस के रूप में मनाया

जौनपुर। बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में जनपद में विभिन्न स्थानों पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। अम्बेडकर तिराहे पर स्थापित डा0 आंबेडकर जी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सहित अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण करते हुये पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी भारतीयों के लिए आज का दिन प्रेरणा का दिन है। बाबा साहब ने भारतवर्ष के साथ साथ पूरे विश्व को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया है। उन्होंने बाबा साहब को नमन करते हुए अपील किया कि हमें संविधान ने जो अधिकार दिया है, उसका पालन करें तो कोई भी व्यक्ति अपनी गरिमा से वंचित नहीं रहेगा और भारत के विकास में अपना योगदान देगा। इसी क्रम में उन्होंने सफाईमित्रों मनोज, विनोद, दिनेश, चन्दा सहित अन्य को माला पहनाते हुये पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डा0 अंबेडकर जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, उपजिलाधिकारी सदर पवन सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 703678388555732923

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item