शादी का बधाई पत्र मिलने पर परिजनों में खुशी
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_663.html
जौनपुर। खेतासराय के वार्ड नंबर सात निवासी समाजसेवी एवं सपा नेता त्रिभुवन यादव की पुत्री की शादी पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई संदेश पत्र भेजा है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम वर-वधू को शादी की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु, समृद्ध और खुशहाल जीवन की कामना की है।
बीते 25 नवंबर को समाजसेवी त्रिभुवन यादव की पुत्री नूतन की शादी आजमगढ़ जिले के पकरौल गांव निवासी अंकित यादव के साथ संपन्न हुई थी। शादी बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का बधाई पत्र आते ही परिजनों में खुशी की लहर है।