पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार

 रिपोर्ट - दिलशाद अहमद सानू 

महराजगंज (जौनपुर) थाना क्षेत्र के भोगीपुर कठार पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर पशु तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस संबंध में पुलिस ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति के जारी करते हुए बताया कि रात्रि भ्रमण के दौरान भोगीपुर कठार पुलिया के पास अचानक प्रतापगढ क्षेत्र की ओर से एक बाइक आती दिखाई पड़ी। पुलिस टीम द्वारा बाइक को रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक चालक ने बाइक ना रुकते हुए पुलिस वालों पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस के द्वारा एक राउन्ड फायर किया गया। गोली एक बदमाश के दाएं पैर में लगी और वह पुलिया से दस कदम पहले गिर गया। घायल बदमाश ने अपना नाम शब्बीर पुत्र सत्तार साकिन निवासी ग्राम मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर बताया। जिसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। वही मौके से असीन पुत्र साविर खान निवासी ग्राम मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

Related

जौनपुर 6451285817783860488

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item