कुश्ती दंगल में पहलवानों ने आजमाया दांव

 

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सोंगर गांव स्थित नेहरू किसान जूनियर हाईस्कूल परिसर में रविवार को अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां हरियाण, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड से आये पहलवानों ने हिस्सा लेकर दांव आजमाया। हनुमानगढ़ी के अनूप दास ने राजस्थान के शाका को पटकनी देकर पुरस्कार जीता।

दंगल में दो दर्जन जोड़ी से अधिक पहलवानों ने जोर आजमाइश की जहां उत्तराखंड के कैल्नेसियम ने दिल्ली के राणा को पटकनी दी। भटनी के ईशा ने गोरखपुर के पायल को आसमान दिखाया। पंजाब के मो. सुल्तान ने राजस्थान के शाका को पटका। मुस्तफाबाद के भोले यादव ने गोरखपुर के सागर को चित किया। मुस्तफाबाद के हिमांशु ने गोरखपुर के इमरान को आसमान दिखाया। नेपाल के गूंगा ने राजस्थान के टाइगर को पटकनी दी। वहीं सासाराम के दारा सिंह और गोरखपुर के अभिजीत की जोड़ी, मऊ के देवानंद और जौनपुर के संतोष की जोड़ी बराबरी पर छूटी।
इसके पहले संयोजक आरिफ उर्फ चुन्ने और बाबू पहलवान ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया।‌ इस अवसर पर शमशेर पहलवान, इश्तियाक नेता, खुर्शीद, मोअज्जम, इरफान सहित तमाम पहलवान, आयोजक, कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 5690664235722446762

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item