चुनाव कमेटी घोषित, कलेक्ट्रेट की राजनीति गरमाई
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_649.html
जौनपुर। कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामफेर उपाध्याय ने समिति के होने वाले चुनाव को सम्पन्न कराने वाले अपनी टीम के नामों की घोषणा कर दिया हैं। इस चुनाव को 18 सदस्यीय टीम सम्पन्न कराएगी।
निर्वाचन टीम की घोषणा होने के बाद चुनाव लड़ने वाले वकीलों की टीम में हलचल शुरू हो गई है ।
चुनाव कराने वालों में सत्यप्रकाश यादव,सूर्यमणि चौबें,राधेश्याम पाण्डेय,शोभनाथ यादव,नंदकिशोर,भानुप्रकाश यादव,आनदबिहारी वर्मा,राजेन्द्र प्रजापति,प्रेमजीत सिंह,बच्चूलाल नागर,रविशंकर शुक्ला,मनोज कुमार सिंह,कमलेश कुमार मौर्या,नेहरु लाल,सुजीत पाल,आलोक कुमार शुक्ला,संजय निषाद,सुधाकर प्रजापति शामिल हैं।