चन्दवक पुलिस ने असलहे के साथ वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, युवक गिरफ्तार

 

चन्दवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चन्दवक बृजेश गुप्ता ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को गम्भीरता से ले लिया, क्योंकि उसमें एक युवक नाजायज असलहे के साथ दिखाई दे रहा है। उन्होंने वायरल वीडियो में दिखे युवक की तलाश शुरू किया कि चौकी प्रभारी पतरही उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त तथा चौकी प्रभारी बजरंगनगर उपनिरीक्षक राजेश राम की टीम ने कर्रा कालेज हास्टल की तरफ जाने वाले मार्ग पर वीडियो में वायरल युवक को नाजायज असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछने पर उसने अपना नाम आकाश कुमार पुत्र गुड्डू राम निवासी लेबरूआ थाना चन्दवक बताया जिसकी जामा तलाशी में उसके पास से 0.315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। इसके बाद धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपरोक्त के अलावा हे0का0 मुन्ना यादव एवं हे0का0 हरिन्दर यादव भी शामिल रहे।

Related

JAUNPUR 1977350107983849141

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item