"इस्कॉन जौनपुर द्वारा विकसित होगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा “गोमती इको विलेज”: कमल लोचन प्रभु

 “6 से 12 जनवरी तक जौनपुर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन”: डॉ. क्षितिज शर्मा

जौनपुर। चाहरसू चौराहे के निकट आर्ट ऑफ़ लिविंग सभागार में आज अन्तर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) की बैठक संपन्न हुई। इस्कॉन मीरा रोड (मुंबई) एवं वापी गुजरात के अध्यक्ष श्रीमान कमल लोचन प्रभु जी ने भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना 1966 में न्यूयॉर्क शहर में परम पूज्य ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद द्वारा की गई थी, जो इस कलियुग में भक्त के रूप में प्रकट होने वाले भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु के दिव्य संदेश को फैलाने के मिशन के साथ पश्चिमी दुनिया में गए थे। इस्कॉन की स्थापना के पीछे का मकसद, भक्ति योग या कृष्ण चेतना को बढ़ावा देना था।


उन्होंने बताया कि, शहर से लगभग 24 किलोमीटर दूर, भीरा बाज़ार के पास, कुंभ गाँव में 40 एकड़ के क्षेत्रफल में “गोमती इको विलेज” विकसित किया जा रहा जो जौनपुर को प्रदेश, देश और विदेश में आध्यात्म और पर्यटन के पटल पर एक प्रमुख पहचान देगा। स्थानीय कौशल विकास, जैविक खेती, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और संस्कार को बढ़ाने के उद्देश्य से इस स्थान पर आश्रम, गुरुकुल, गौशाला और मंदिर की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में स्थानीय लोगों को जोड़ने का सर्वोत्तम साधन भागवत ही है।

कार्यक्रम संयोजक डा. क्षितिज शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आगामी 6 से 12 जनवरी को सिद्धार्थ उपवन में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कथा व्यास कमल लोचन प्रभु जी होंगे। प्रत्येक दिन नगर के अलग-अलग मार्गों पर नगर संकीर्तन का संचालन, कथा स्थल पर सत्संग-संकीर्तन, कथा के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। शनिवार 11 जनवरी एवं रविवार 12 जनवरी को नरसिंह होम का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी से सपरिवार सहभागिता का आग्रह किया और इस आयोजन में अपनी सकारात्मक सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

इस्कॉन के प्रभु दिव्य निताई दास जी ने बताया कि कुमुद नर्सिंग होम स्थित आर्ट ऑफ़ लिविंग सभागार में मंगल आरती, मंत्र ध्यान, गुरु पूजा, गीता ज्ञान एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी 6 से 12 जनवरी तक प्रत्येक दिन प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक किया जाता रहेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. अरूण कुमार मिश्रा, पूर्व नपा चेयरमैन दिनेश टण्डन, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष विमल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय, समाजसेविका डा. अंजना सिंह, प्रीति गुप्ता, संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, आशीष गुप्ता, अमित गुप्ता, शशांक सिंह रानू, सोमेश्वर केसरवानी, रोटरी क्लब अध्यक्ष श्याम वर्मा, श्याम जी, दीपक श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, रामजी जायसवाल, रविकान्त जायसवाल, रमेश सिंह, पवन जायसवाल, अजीत सोनकर, अतुल सिंह, मनीष पाण्डेय, मनीष गुप्ता, विष्णु सहाय एडवोकेट, सीए सुजीत अग्रहरि, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, रवि गुप्ता, सहित लायंस, रोटरी एवं जेसीज़ क्लब के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 7628082208919016463

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item