दिल का दौरा पड़ने से पत्रकार का निधन, जिले में शोक की लहर
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_613.html
जौनपुर। जनपद के बरिष्ठ पत्रकार कपिल देव मौर्या का रविवार की दोपहर दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। उनके मौत की खबर मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनका अंतिम संस्कार सोमवार की सुबह रामघाट पर किया जायेगा।
धर्मापुर ब्लाक के उतरगावा गांव के निवासी कपिल देव मौर्या ने सन 1984 में तरुणमित्र अखबार से जुड़कर पत्रकारिता की शुरुआत किया था उसके बाद दैनिक मान्यवर समेत लखनऊ से प्रकाशित आधा दर्जन अखबारों के लिए रिपोर्टिंग किया। वर्तमान समय मे अपना न्यूज़ वेबसाइट चला रहे थे। कड़क मिजाज के पत्रकार कपिल देव की आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक तबियत खराब हुई परिवार वाले उन्हें नईगंज स्थिति के निजी अस्पताल ले गए जहां पर इलाज के दरम्यान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया तथा जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी।