मुंगरा में अतिक्रमण हटाने के लिये अधिकारियों ने दी चेतावनी
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_611.html
सोमवार से चलेगा वृहद अतिक्रमण हटाओ अभियान: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर क्षेत्र के मार्गों पर सड़क की पटरियों पर अनाधिकृत रूप से लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ एवं क्षेत्राधिकारी परमानन्द कुशवाहा द्वारा पैदल निरीक्षण कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को समझाते हुए आगाह किया गया कि रविवार तक सभी लोग अपने टीन सेट व अन्य अतिक्रमण स्वयं हटाकर नगर पालिका द्वारा बनायी गयी नाली के पीछे कर लें। यदि लोगों द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो सोमवार प्रात 10 बजे से बृहद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। अभियान प्रारम्भ होने के बाद जो भी उसके परिधि में आएगा उसके सभी सामान जब्त कर अतिक्रमण हटाने का खर्च भी उससे वसूल किया जाएगा।वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दी गयी चेतावनी के बाद समूचे नगर में हड़कम्प मचा हुआ है। लोग स्वयं अपने टीनशेड व अस्थाई अतिक्रमण खोलकर हटाना शुरू कर दिए हैं। बहरहाल रविवार को पूरे नगर में अफरा-तफरी का माहौल रहा, क्योंकि जिलाधिकारी के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जो प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, उसे लोगों में धड़कने बढ़ गयी है। प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने भी लोगों को आगाह किया कि वह किसी भी कीमत पर रविवार तक अपने अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा सोमवार को प्रशासन के निर्देश पर सारे अतिक्रमण हटाकर खाली कर दिये जायेंगे।