जौनपुर की सड़कों पर वींआईपी बनकर सड़कों पर घूम रहे है हुटर बाज

 


जौनपुर : आजकल जौनपुर की सड़कों पर हाल इस कदर बन गए है। जिधर देखो उधर ही कोई न कोई गाड़ी सड़कों पर हुटर बजाते दिख जा रहे है। इन अधिकतर गाड़ियों में ना तो कोई अधिकारी बैठा रहता है ना ही कोई संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति मिलेगा।खुद को वीआईपी दिखाने के लिए राजनेताओं के रिश्तेदार होते है या फिर कुछ दबंग टाइप के लोग हुटर का प्रयोग करते नजर आ रहे है। वही चौक चौराहा पर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी भी इन हुटर बाजो को अनदेखा कर देते हैं। अगर कोई पुलिसकर्मी इन हुटर बाजो को रोकता है तो वाहन चालक अपना रौब दिखाने लगते है। वहीं दूसरी तरफ जनपद के बाजारों में  खुले आम धड़ल्ले से हुटर व वीआईपी लाइट बिक रहे हैं।

 नियमों के मुताबिक  हुटर का प्रयोग पुलिस वाहन व एंबुलेंस ही कर सकते हैं।

 अब यह देखना होगा कि लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी रसूखदारों की है यह गाड़ियों पर कार्रवाई होती है या फिर अब एक सिस्टम का हिस्सा बन चुकी है।

Related

जौनपुर 6123264409376605152

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item