डीएम ने पंचायत भवन में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य का किया निरीक्षण

बदलापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देनुआ के पंचायत भवन में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार, लेखपाल, पंचायत सहायक सहित संबंधित समस्त को निर्देशित किया कि उक्त ग्राम के समस्त किसानों का फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कर दिया जाय। साथ ही निर्देश दिया कि किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के संबंध जागरूक करें। तहसीलदार बदलापुर को निर्देश दिया कि उक्त ग्राम पंचायत में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की स्थिति के सम्बन्ध में अवगत करायें। इस दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने की बात कही। साथ ही पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड ऑनलाइन करने का भी निर्देश दिया और कहा कि कैम्प लगाकर किसानों का ई केवाईसी कराया जाय तथा फार्मर रजिस्ट्री की जाय। इस अवसर पर तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1825208473453262164

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item