हादसे में बाइक चालक की हुई मौत, पिकप लेकर चालक फरार
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_60.html
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत जमैथा पुल के समीप बुधवार को पिकप एवं मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद चालक पिकप लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूलनमऊ गांव निवासी रोहित 40 वर्ष पुत्र भारत लाल यादव किसी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। अचानक तेज गति से आ रही पिकअप से टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मोटरसाइकिल सवार को घायल देखकर पिकअप चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं आस—पास के लोग पुलिस को सूचना देते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां उसकी गंभीर चोट के कारण मृत्यु हो गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष जफराबाद ने अपने हमराही बल के साथ पहुुंचकर कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक चालक अपना वाहन लेकर फरार बताया गया। वहीं घटना को सुनते ही भूलनमऊ गांव में मातम छाया हुआ है।