अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट ने किया लैंगिक हिंसा जागरूकता एवं समाधान का कार्यक्रम

 

जौनपुर। सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यों में अग्रणी संस्था अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा नगर के अल्फाबेट स्कूल में लैंगिक हिंसा जागरूकता और समाधान का कार्यक्रम किया गया। जैसा कि ट्रस्ट द्वारा सदैव अलग-अलग मुद्दों पर योजनाओं पर कार्य किया जाता है, इसी के अंतर्गत संस्था की अगुवा उर्वशी सिंह ने बताया कि एक नया मुहिम ट्रस्ट परिवार के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें लैंगिक हिंसा को रोकने को लेकर जागरूकता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों के बीच में प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्टून वीडियो दिखाकर उनको लैंगिक हिंसा के बारे में समझाया गया। आज जिस तरह से छोटे-छोटे बच्चे दुराचार का शिकार बन रहे हैं, ऐसे में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को तो हम थोड़ा समय देकर ही बस बता सकते हैं परंतु उनके जो अभिभावक हैं, वह उनके साथ ज्यादा समय तक रहते हैं। वह बच्चों को ज्यादा अच्छे से इस पर जागरुक कर सकते हैं।

कार्यक्रम में बोलते हुये जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि आज जिस तरह से रोजाना केस बढ़ते जा रहे हैं, उसको देखते हुए सरकार द्वारा भी बहुत सारे योजनाएं आज बच्चियों और बच्चों के साथ महिलाओं लिए किया गया है। सभी योजनाओं के बारे में अभिभावकों को कैलेंडर और पोस्टर के माध्यम से समझाया गया। कार्यक्रम ने महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और हिंसा से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक कर सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने के साथ इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके दैनिक जीवन में आत्मविश्वास और स्वतंत्रता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में साइकोलॉजिस्ट साधना मौर्य ने पीपीटी के माध्यम से बच्चों को गुड टच बैड टच और उनको समझाने के साथ बताया कि आजकल बच्चे मोबाइल से ज्यादा सम्पर्क में रहते हैं। अभिभावक को उनसे एक अच्छा बॉन्ड बनाकर उनके साथ खेलने के साथ अतरिक्त समय व्यतीत करें जिससे बच्चे अपनी बातें अभिभावकों से जरूर करें। कार्यक्रम में आये लोगों का स्वागत और आभार अध्यक्ष एवं प्रबन्धक आशीष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार की क्षमा सिंह, अंकित जायसवाल, दिव्यांशु सिंह, ज्ञानचंद गुप्ता, आदित्य गुप्ता के अलावा तमाम अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5458796151126044916

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item