महिला को थप्पड़ मारना दरोगा को पड़ा भारी

 

जौनपुर। जमीनी विवाद की सूचना पर गांव में पहुंचे दरोगा जी वर्दी की हनक दिखाते हुए एक महिला को थप्पड़ जड़ दिए। फिर क्या सरेआम हुई महिला की पिटाई से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम को दौड़ा लिया। ग्रामीणों का गुस्सा देख अपनी जान बचाते हुए दरोगा जी वहां से भागना ही मुनासिब समझा और भाग निकले।  महिला को थप्पड़ जड़ने और दरोगा के भागते हुए का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुरा मामला जलालपुर थाना क्षेत्र मेघपुर गांव का है। बताया गया कि गांव के दूधनाथ सिंह और लालबहादुर पटेल के बीच अवादी की जमीन को लेकर काफी दिनों से न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। उक्त विवादित जमीन पर  बुधवार की सुबह लालबहादुर पटेल के पक्ष के लोग टीन सेट रखने लगे जिसके बाद दूधनाथ सिंह के पक्ष ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर हल्का दरोगा  विजय सिंह और मोहन प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गयें। आरोप है कि लालबहादुर पटेल  पक्ष के एक सदस्य को पुलिस गांव में ही मारने पिटने  लगी और उसे पकड़कर अपने साथ ले जाने लगी। लालबहादुर पटेल पक्ष के लोग पुलिस पर  एक तरफा कार्यवाही का आरोप लगाकर पुलिस कार्यवाही का विरोध करने लगें। विरोध से तिलमिलाए दरोगा विजय सिंह अपना आपा खो बैठें और एक महिला को धप्पड़ जड़ दिया। महिला  की पिटाई के बाद वहां मौजूद काफी  संख्या में  लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस को दौड़ा लिए। ग्रामीणों का आक्रोश देख दरोगा विजय सिंह और मोहन प्रसाद पुलिस टीम के साथ भाग निकले। हलांकि बाद में पुलिस ने  पुलिस टीम पर हमला करने के मामले मे लालबहादुर पटेल पक्ष के दो पुरुष और दो महिला को गिरफ्तार किया है। चर्चा है कि हल्का दरोगा विजय सिंह की एक नादानी ने  जलालपुर पुलिस को बैकफुट पर ला दिया है। दरोगा की एक नादानी ने जलालपुर पुलिस की खुब किरकिरी कराई है। लोगों चाह रहें है कि महिला को धप्पड़ जड़ने वाले दरोगा के साथ-साथ पुलिस पर हमलावर हुए लोगों पर भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

Related

जौनपुर 4501568028317346963

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item