जमीनी विवाद में वृद्ध को लाठी डंडे से पीटा, मुकदमा दर्ज

 जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भौसिंगपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक वृद्ध को मनबढ़ों ने लाठी डंडे से जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने रात में ही घायल वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। गौराबादशाहपुर थाना के भौसिंगपुर गांव के दशरथ बनवासी और अमर नाथ के बीच  काफी दिनों से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। आरोप है कि इसी जमीनी विवाद को लेकर बीती देर रात में लगभग साढ़े नौ बजे अमर नाथ अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ दशरथ बनवासी को भद्दी- भद्दी गाली देने लगा, मना करने पर लाठी डंडा लेकर दशरथ को जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के फलस्वरुप दशरथ बनवासी (60) का सर फट गया। परिजनों ने रात में ही घायल दशरथ को इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड गौराबादशाहपुर भिजवाया। थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि मामले में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Related

खबरें जौनपुर 8344039197627606030

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item