साथियों के साथ सम्मानित हुए संकठा प्रसाद शुक्ल एडवोकेट
अधिवक्ता दिवस पर 15 अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित
डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेने की दी गई नसीहत
जौनपुर। देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन को दीवानी अधिवक्ता संघ के सभागार में अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव की अध्यक्षता एवं जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा , जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व एस पी डॉ अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डा. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर जिला जज,डी एम व पुलिस अधीक्षक ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।अधिवक्ताओं ने कहा कि आज के युग के अधिवक्ताओं को डा. राजेन्द्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये जो कि सहजता, सरलता और नैतिकता के पर्याय थे।कहा कि अधिवक्ताओं का पेशा न सिर्फ एक स्वतंत्र पेशा है बल्कि समाज में अधिवक्ता अपना एक विशिष्ट स्थान रखते हैं इसलिए अधिवक्ताओं को अपनी कार्यशैली अपने आचार विचार और व्यवहार से समाज की भलाई करने का संदेश भी दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर 15 वरिष्ठ अधिवक्ताओं को माल्यार्पण और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। जिला जज, डी एम व एस पी द्वारा स्मृति चिन्ह व भारत का संविधान प्रदान किया गया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्र,डीपी सिंह,बृज नाथ पाठक, रमेश चन्द्र उपाध्याय,हिमांशु श्रीवास्तव,प्रशांत पंकज श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश दुबे, बृजेश निषाद,अतुल श्रीवास्तव,विनय उपाध्याय,अरुण कुमार सिन्हा,नरेंद्र सिंह, मंजीत कौर, अश्वनी मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्र, आनन्द आदि अधिवक्ता गण व न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित थे।
ये अधिवक्ता किए गए सम्मानित
जौनपुर -सम्मानित होने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं में सत्यनारायण,प्रेम चन्द्र त्रिपाठी, सत्यनारायण सिंह,मदन लाल सिंह,कमला प्रसाद यादव, कैलाश नाथ उपाध्याय,सुभाष चंद्र शाही,लालचंद्र गुप्ता,अशोक कुमार मिश्रा,सत्येन्द्र बहादुर सिंह,राधे मोहन मिश्र,गोपाल लाल,लक्ष्मी नारायण,संकठा प्रसाद शुक्ल,नमीम हैदर रहे।