संस्कृत आचार्य में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने पर बीएचयू ने दिया स्वर्ण पदक
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_561.html
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील के ग्रामसभा दीनापुर पट्टी के निवासी सविनय तिवारी के पुत्र शुभम तिवारी को संस्कृत व्याकरण विषय में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। बताया जाता है कि प्रो. सुधीर जैन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पूर्व कुलपति, सम्पूर्णनन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो. राजाराम शुक्ल, प्रो० गोप बंधु पूर्व कुलपति सोभनाथ विवि गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर प्रो० सुरेश पाठक प्राचार्य मडियाहूं पीजी कालेज, डॉ० श्याम दत्त सहायक आचार्य मडियाहूं पीजी कालेज, प्रेम बहादुर, ओंकारनाथ श्रीवास्तव सहित सभी अध्यापकों ने बधाई दिया।