पत्रकार हत्याकाण्ड का आरोपी अरफी गिरफ्तार, नासिर जमाल चल रहा है फरार

Filie Photo , Asutosh Srivastva 
जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकाण्ड के मुख्यरोपियों में शामिल एक आरोपी करीब आठ माह बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गुरूवार को क्राईमब्रांच टीम ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इसी जानकारी होने के बाद जहां पत्रकार के परिवारवालों ने थोड़ी  राहत की सांस लिया वही उसके समर्थकों मायूसी छा गयी है। हलांकि अभी इस हत्याकाण्ड एक मुख्यरोपी नासिर जमाल पुलिस की पकड़ से दूर है। अब देखना है कि कानून का लम्बा हाथ कब तक नासिर जमाल तक पहुंचती है। 

मालूम हो कि बीते 13 मई को शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद गांव के निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव पर इमरानगंज बाजार में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्या से पूरा जिला दहल गया था। पत्रकार के भाई संतोष श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस नासिर जमाल, उसके ममेरे भाई आरफी समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने शुटर प्रिंस सिंह को एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। मुख्यरोपी नासिर जमाल और अरफी फरार चल रहा था। गुरूवार को दिन में करीब दो बजे क्राईमब्रांच टीम ने आरफी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इसकी जानकारी क्राइमब्रांच के प्रभारी संतोष सिंह ने पत्रकार के परिवार वालों दी। उसके बाद सीओं शाहगंज ने मीडिया द्वारा जानकारी लेने पर पुष्टि की। 

दिवंगत पत्रकार के भाई संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि अभी मुख्यारोपी नासिर जमाल फरार चल रहा है जिस दिन पुलिस उसे गिरफ्तार करके जेल भेजेगी उसी दिन हमारे परिवार को राहत मिलेगी।  


Related

जौनपुर 8178708670491175360

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item