पत्रकार हत्याकाण्ड का आरोपी अरफी गिरफ्तार, नासिर जमाल चल रहा है फरार
Filie Photo , Asutosh Srivastva |
मालूम हो कि बीते 13 मई को शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद गांव के निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव पर इमरानगंज बाजार में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्या से पूरा जिला दहल गया था। पत्रकार के भाई संतोष श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस नासिर जमाल, उसके ममेरे भाई आरफी समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने शुटर प्रिंस सिंह को एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। मुख्यरोपी नासिर जमाल और अरफी फरार चल रहा था। गुरूवार को दिन में करीब दो बजे क्राईमब्रांच टीम ने आरफी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इसकी जानकारी क्राइमब्रांच के प्रभारी संतोष सिंह ने पत्रकार के परिवार वालों दी। उसके बाद सीओं शाहगंज ने मीडिया द्वारा जानकारी लेने पर पुष्टि की।
दिवंगत पत्रकार के भाई संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि अभी मुख्यारोपी नासिर जमाल फरार चल रहा है जिस दिन पुलिस उसे गिरफ्तार करके जेल भेजेगी उसी दिन हमारे परिवार को राहत मिलेगी।