सोशल मीडिया पर देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को पड़ गया भारी

 

जौनपुर। देवी देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने व आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। गौराबादशाहपुर पुलिस ने यह कार्रवाई बहराइच जिले के निवासी आदित्य मिश्रा के लिखित शिकायत पर की है। 

 आदित्य मिश्रा पुत्र  जयप्रकाश मिश्रा निवासी महसी थाना हरदी जनपद बहराइच के द्वारा गौराबादशाहपुर थाने में दी गई तहरीर नितेश राव नाम के युवक द्वारा अपने इन्स्ट्राग्राम आईडी से हिन्दू धर्म के देवी देवताओ के बारे मे अभद्र पोस्ट करना तथा देवी देवताओ के फोटो को आपत्तिजनक तरीके से एडिट करके अपमानित एव धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने की प्राप्त हुई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने  मु0अ0सं0 277/2024 धारा 299 बीएऩएस व 67 आईटी एक्ट बनाम नितेश राव पुत्र अज्ञात पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया था । इस प्रकरण से आम जनमानस में काफी रोश व्याप्त है । शांति व्यवस्था के दृष्टिगत दरोगा रविप्रकाश (चौकी प्रभारी कस्बा गौरा ) द्वारा मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त नितेश राव पुत्र श्यामकन्हैया राव निवासी तरसण्ड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को उसके घर से मंगलवार को समय करीब 15.35 बजे गिरफ्तार किया।

Related

जौनपुर 6816620590819338296

एक टिप्पणी भेजें

  1. ऐसे राक्षसी प़बित्ति वालो को कड़ी सजा मिलनी चाहिए

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item