सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया लेकिन उसके बाद भी बाद गांव में लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इसको लेकर पीड़ित 5 साल से उच्च अधिकारियों के यहाँ चक़्कर लगा रहे हैं लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। ज़ब डीएम को एप्लीकेशन देता हूं तो डीएम एसडीएम केराकत को फॉरवर्ड कर देते हैं। वहां पर जाने के बाद लेखपाल व तहसीलदार द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर भेज दिया जाता है।

यह मामला केराकत थाना के पूरनपुर (भौरा) के चरनाडीह गांव का है। गांव के प्रदीप सिंह नामक व्यक्ति ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा बंजर भूमि व तालाब की जमीन पर कब्जा कर रखा है जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की। इसको लेकर डीएम ने केराकत एसडीएम को मामले की जांच करने का आदेश दिया। वहीं एसडीएम ने लेखपाल को जांच करने को कहा लेकिन लेखपाल द्वारा आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। तालाब व बंजर भूमि पर कब्जा कर मकान बना लिया है। मकान बन जाने की वजह से लोगों के नालियों का पानी घरों के बाहर इकट्ठा हो जाता है जिसकी वजह से आस—पास के रहने वाले ग्रामीणों को बीमारी का डर लगा रहता है।
इस दौरान विनोद सिंह, प्रदीप, बंसत सिंह, विनय दक्षित, राज नारायण सिंह, उदयभान सिंह, पंचदेव सिंह, संजय सिंह, सिंटू दीक्षित, संतोष वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 8034596375126538005

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item