अप्राकृतिक दुष्कर्म मामले में मुकदमा दर्ज, शादी में शामिल होने गया था बालक
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_54.html
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गाँव में युवक ने लोकलाज की हद इस कदर पार करते हुए ऐसा कृत को अंजाम दिया जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है। मासूम को बहला-फुसला कर उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। पीड़ित ने जब घटना की जानकारी अपने परिवार को दिया तो लोग हतप्रभ रह गए। पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को उक्त गाँव में शादी थी जिसमें पीड़ित बालक भी शामिल होने के लिए आया हुआ था। इसको बहला-फुसला पंचायत भवन के पीछे ले गया जहां उसके साथ घिनौनी हरकत किया। 9 वर्षीय पीड़ित बालक ने घटना की जानकारी परिवार को दी तो गुरुवार को दादा की तहरीर पर पुलिस ने अप्राकृतिक दुष्कर्म सहित पाक्सो एक्ट में रुधौली गांव निवासी सचिन विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा के विरुद्ध मुकदमा कायम कर तफ्तीश में जुट गयी। पीड़ित का इलाज पीएचसी सोंधी में कराया गया तथा मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।