अतुल को न्याय दिलाने के लिए सेव इंडिया फैमिली फाऊंडेशन एनजीओ बढ़ा आगे
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_539.html
हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट
जौनपुर -इंजीनियर अतुल ने सुसाइड से पहले सेव इंडिया फैमिली फाऊंडेशन एनजीओ ग्रुप को एक्स(ट्विटर), इंस्टाग्राम व्हाट्सएप आदि पर वीडियो और सुसाइड नोट सेंड किया था। वह इसी एनजीओ से जुड़ा हुआ था। सूत्रों की माने तो इस एनजीओ में देश के हाई सोसाइटी के लोग जुड़े हुए हैं। न केवल देश बल्कि विदेशों के भी हाई सोसाइटी के लोग इससे जुड़े हैं। वीडियो व सुसाइड नोट मिलने के बाद ही इस एनजीओ ने अतुल को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया और खबर को सभी बड़े न्यूज़ चैनल ने उठाया। यहां तक की इंटरनेशनल मीडिया में भी खबर चलने लगी क्योंकि इस एनजीओ से विदेश में भी लोग जुड़े हुए हैं। सूत्रों के अनुसार यह स्वयंसेवी संस्था अतुल को न्याय मिलने तक खामोश नहीं बैठेगी। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को अतुल को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकलना प्रस्तावित हुआ। इसके बाद आगे की रूपरेखा तय की जाएगी।