पीसीएस परीक्षा को लेकर डीएम—एसपी ने मातहतों संग की बैठक

 जौनपुर। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि 22 दिसम्बर को जनपद में दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की जानी है। उक्त परीक्षा का समय पूर्वान्ह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे एवं अपरान्ह 2ः30 बजे से 4.30 बजे तक निर्धारित की गयी है जिसके लिए कुल 34 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। जनपद में लगभग कुल 15744 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं निर्भय तथा शान्तिमय वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है। उनको कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, प्रवेश निकास प्रबन्धन की जांच की उचित व्यवस्था की जाय। सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहने चाहिए। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले संघन तलाशी ली जाय जिससे प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा हाल में न ले जायी जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित केन्द्र प्रभारी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7051483363780891298

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item