मड़ियाहूं में धड़ल्ले से चल रहे प्रसूति गृह, अंधेरे में है नवजात की जान!

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के एक वार्ड में बेख़ौफ़ चल रहा है प्रसूति गृह जबकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार—बार अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं कि किसी भी विभाग द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ऐसे में मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में जहां दर्जनों बिना लाइसेंस के हॉस्पिटल चल रहे हैं, वहीं एक महिला द्वारा अवैध तरीके से बिना किसी चिकित्सक की देख—रेख में प्रसूति केंद्र चलाया जा रहा है। दूर—दराज से लोग उक्त महिला के पास इलाज करवाने आते हैं जहां बिना किसी सर्जन और चिकित्सक के डिलेवरी करवायी जाती है। 24 घंटे सर्विस के साथ यह प्रसूति गृह चल रहा है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महज 500 मीटर की दूरी पर है। वहां प्रसूति सम्बंधित मरीज न के बराबर दिखते हैं। लोगों की मानें तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ज्यादा प्रसूति इस महिला कर्मी के अवैध प्रसूति केंद्र में करवाई जाती है। आम जनमानस में यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व उच्चाधिकारियों के मिलीभगत से ही अवैध रुप से चल रहे प्रसूता केन्द्रों को संरक्षण प्रदान किया गया है, क्योंकि बिना मिलीभगत के किसी प्रकार का प्रसूता व स्वास्थ्य केन्द्र चलाना नामुमकिन है। जांच के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा कर दिया जाता है। ज्ञात हो कि कुछ ही महीने पहले तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा एक अवैध अल्ट्रासाउण्ड सेण्टर को सील किया गया था जो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से मात्र 10 कदम की दूरी पर फल—फूल रहा था। नगर के कई अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र बिना किसी महिला स्टाफ के ही चलाया जा रहा है। ऐसे केन्द्र पर सिर्फ पुरुष ही जांच कर रहे हैं। ऐसे में महिलाएं असहज महसूस करती हैं परंतु मज़बूरी में जांच करवा रही हैं। ऐसे केंद्रों पर कार्यवाही नहीं होती। सूत्रों की मानें तो जब ऐसे अवैध केंद्रों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्यवाही करना चाहती है तो उन्हीं के विभाग के लोग केंद्र संचालकों को सूचित कर दिया जाता है। इसके पश्चात भारी मात्रा में अवैध वसूली भी की जाती है। ऐसे में देखना यह है कि क्या ऐसे अवैध प्रसूता केंद्र संचालकों के ऊपर प्रशासन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही कर पाने में सक्षम है या नहीं? उनको संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर भी कार्यवाही होती है या नहीं?

Related

जौनपुर 9006813995808955028

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item