जारी रहेगा अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान: एसपी
महिला अपराध,जनसुनवाई, और अपराध नियंत्रण होगी प्राथमिकता
नवागत पुलिस कप्तान डाक्टर कौस्तुभ ने शाहगंज कोतवाली का किया आकस्मिक निरीक्षण
शाहगंज(जौनपुर)ज़िले में आपरध को नियंत्रित करना ,जनसुनवाई को सुचारू और फरियादियों की समस्याओं का निराकरण तथा महिला अपरधाओ की रोक थाम, जनपद में शांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। उक्त बातें गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण करने कोतवाली शाहगंज पहुंचे नवागत पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ ने मीडिया से वार्ता दौरान कही।एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि ऑपरेशन लंगड़ा के साथ साथ सभी अपराधों की समीक्षा करके और एक टीम वर्क के साथ जनपद को अपराध मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा ।
महाकुंभ मेला के संदर्भ में लगभग बाइस प्रतिशत वाहने जौनपुर से होकर गुजरती है, वाहनों के आवागमन कोई परेशानी न हो इसका मुक्कमल तैयारियां हो गयी है । श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है ।
निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक ठाक मिला मगर अभिलेखों के रख रखाव में कमियां पाई गई जिसे एसपी डाक्टर कौस्तुभ प्रभारी निरीक्षण को आवश्यक निर्देश दिए ।
इस दौरान सीओ अजीत सिंह चौहान , प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह सहित थाने के समस्त दरोगा और सिपाही उपस्थित रहे ।