संजय उपाध्याय बने अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक सभा के अध्यक्ष

 

जौनपुर। अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक सभा उत्तर प्रदेश ने इण्टर कालेज मीठेपार संजय उपाध्याय को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री उपाध्याय को यह जिम्मेदारी मिलने से जिले के प्रबंधकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

मिली जानकारी के अनुसार कार्यकारणी अरविंद कुमार ने क्षेत्रीय सचिव एवं पूर्वांचल प्रभारी गजेन्द्र सिंह द्वारा प्रस्तुत प्रगति आख्या पर विचार विमर्श करने के बाद प्रादेशिक स्तर पर यह पाया गया कि जनपद जौनपुर में कतिपय विसंगतियों के कारण संगठन के क्रिया-कलाप बाधित हो रही हैं। संगठन कार्यों को सुदृढ़ बनाये जाने के दृष्टिकोण से जिला अध्यक्ष डॉ० विनय कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करते हुये उनके स्थान पर संजय उपाध्याय (प्रबन्धक, इण्टर कालेज मीठेपार, जौनपुर) को जिला जौनपुर का जिला अध्यक्ष इस अपेक्षा के साथ मनोनीत किया जाता है कि अपने जिले के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों प्रबन्धको को अग्रिम एक माह में एकत्रित कर जिला कार्यकारिणी पुर्नगठित कर 18, 19 जनवरी को प्रयागराज में आयोजित हो रही संगठन की बैठक में जौनपुर जनपद के अधिकाधिक प्रबन्धको की सहभागिता सुनिश्चित करायेंगे।

Related

जौनपुर 2167726546340016735

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item