विज्ञान सदैव परीक्षण एवं सत्य पर आधारित होता है: प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि लोक सेवा अयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर टी एन सिंह, कृषि वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर ओ पी सिंह शिक्षा शास्त्री तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर उदयराज सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजनन से प्रारंभ हुआ। विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत की प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर उदयराज सिंह व समन्यवक जिला विज्ञान क्लब विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉक्टर उदय सिंह प्रवक्ता, डॉ विमल श्रीवास्तव प्रवक्ता एवं श्री राजेश सिंह प्रवक्ता रहे ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता में लवली सिंह सहकारी इंटर कॉलेज मेहरवा प्रथम, भूमि दुबे गुलाबी देवी बालिका इंटर कॉलेज एवं शिवम मौर्य सरकारी इंटर कॉलेज मेंहरावा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, तथा अनामिका यादव राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं प्रतीक उपाध्याय सरकारी इंटर कॉलेज महरावा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में वर्षा विश्वकर्मा सरकारी इंटर कॉलेज प्रथम, अनामिका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय, अतुल सहकारी इंटर कॉलेज मेहरमा तृतीय स्थान, पोस्टर प्रतियोगिता में इकरा आमीन साजिदा गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रथम, अपेक्षा यादव राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय, श्रेया पांडे गुलाबी देवी बालिका इंटर कॉलेज तृतीय एवं मॉडल प्रतियोगिता में शिवराज गुलाबी देवी इंटर कॉलेज प्रथम, यश यादव जनक कुमारी इंटर कॉलेज द्वितीय विनीत यादव गुलाबी देवी बालिका इंटर कालेज तृतीय स्थान पर रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व अन्यअतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉक्टर आर एन त्रिपाठी ने कहा कि विज्ञान सदैव परीक्षण एवं सत्य पर आधारित होता है। अंधविश्वास अपौरुष एव अपराध की जननी है। राष्ट्र और व्यक्तित्व का विकास वैज्ञानिक शोध सही संभव है। हमें अपने आसपास सभी लोगों को अंधविश्वास के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। जिला विज्ञान केंद्र क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम की उन्होंने भूरि भूरि प्रशंसा की और उम्मीद जताया कि यहां उपस्थित सभी लोग समाज में फैले हुई अंधविश्वास को दूर करने का प्रयास करेंगे ।कार्यक्रम में अनेक विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाये एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।