बेटी के अपहरण के बाद न्याय के लिये दर-दर भटक रहा पिता

 


जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 7 दिसम्बर को बाजार गई युवती के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता का आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण गांव के कुछ दबंगों ने किया है लेकिन अब तक पुलिस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।

पिता ने बताया कि घटना की रात जब वे शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे तो वहां मौजूद दीवान ने उनकी बात सुनने के बजाय डांटकर भगा दिया। अगले दिन थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप से मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति हुई। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपित खुलेआम गांव में घूम रहे हैं। पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपितों को हिरासत में लेती है लेकिन बीच रास्ते में ही छोड़ देती है। इससे आरोपितों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां दे रहे हैं और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं जिससे परिवार में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से बेटी को सुरक्षित बरामद करने और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पुलिस पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाएगी या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा? यह देखना बाकी है।

Related

JAUNPUR 1612141759412530276

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item