सभी धर्म की सत्य धारा गीता का ही प्रसारण है: नारद महाराज


मड़ियाहूं, जौनपुर। गीता हम सबका धर्मशास्त्र है। गीता से लौकिक एवं पारलौकिक दोनों सुख की प्राप्ति होती है। विश्व के सारे धर्म की सत्य धारा गीता का ही प्रसारण है। उक्त बातें परमहंस स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी के शिष्य कृपा प्रसाद नारद महाराज ने अढ़नपुर में श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित करते हुये कहा। उन्होंने आगे कहा कि गीता के विशिष्ट व्याख्या यथार्थ गीता है। इसे सभी लोग अपने घरों में रखें और नियमित रूप से पढ़ा करें। सुबह शाम एक परमात्मा का भजन करें। जो रुचिकर हो, ओम राम अथवा शिव कोई भी नाम चुन ले, उसका जाप करें। गीता से सब कुछ सुलभ है। श्रद्धा और विश्वास और प्रेम के साथ स्मरण करें। निश्चित रूप से आप सब का कल्याण होगा। इस दौरान यथार्थ गीता का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। इस अवसर पर बुलेट सिंह, विनय दुबे, आचार्य धर्मेंद्र मिश्र, पप्पू चौबे, रवि सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 2326691217381846724

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item