विद्यालय व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की नर्सरी : लालबिहारी यादव
बरईपार। क्षेत्र के जमुना देवी इण्टर कालेज के प्रांगण में सोमवार को वार्षिकोत्सव के अवसर पर सबसे पहले मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लालबिहारी यादव ने कहा कि विद्यालय में ही ब्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है ,सभी प्रकार के भविष्य की नर्सरी होता है ,शिक्षा एक ऐसी चीज है जो लोहे के छोटे-छोटे टुकड़े को जोड़कर हवाई जहाज बनाकर हवा में उड़ाता है । ब्यक्ति की प्रतिभा कोई रोक नही सकता। जो पक्का इरादा किया और उस पर रात दिन मेहनत करे तो सफलता निश्चित मिलती है।
वही सुकन्या मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी, मुंगराबादशाहपुर विधायक, तथा राकेश मौर्य जिलाध्यक्ष सपा ने भी अपनी बात रखी।
विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती बंदना तथा स्वागत गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
वही आये हुए अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक फूलचंद मौर्यने अंगवस्त्र,मेमोन्टो तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया। आये हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद मौर्य ने आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस नाथ यादव तथा संचालन रामचंद्र गुप्ता ने किया
इस अवसर पर मातादीन मौर्य,हुरालाल मौर्य,नन्हकू यादव जिला पंचायत सदस्य,मनोज मौर्य,विकास यादव बादशाह,श्याम नरायन विंद,आनन्द कुशवाहा,प्यारे लाल निषाद ,आशीष मौर्य,पवन मौर्य, अखिलेश यादव जिलाध्यक्ष,सुनीता मौर्य,अनील यादव सहित अभिवावक छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।