बदलापुर महोत्सव में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने बिखेरा जलवा
जौनपुर । बदलापुर में सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में बदलापुर महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन एवं उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री ए0के0 शर्मा, राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, विधायक मड़ियाहुं डा0 आर के पटेल, बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र एवं मौनी बाबा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रभारी मंत्री के द्वारा लगभग 18 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। उन्होने ग्राम पटटी दयाल में वर्कशाप का उद्घाटन किया।
प्रभारी मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनार्न्तगत स्वीकृत ऋण के तहत 07 लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किया गया। एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अर्न्तगत 03 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी वितरित किया गया।
उन्होने 07 किसानो को टैक्टर की चाभी देकर कस्टम हायरिंग सिस्टम अनुदान से लाभान्वित करते हुए सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री के द्वारा प्रतिभावन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। 11 दिव्यांगो को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब कन्याओं का विवाह वैदिक मत्रोंच्चारण के साथ सम्पन्न कराया गया, इस दौरा प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारीगण द्वारा नवविवाहितों को पुष्प वर्षा कर आर्शीवाद देते हुए उनके वैवाहिक जीवन की मंगलकामना की गयी। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी वर-वधुओं को उपहार तथा गृहस्थी की सामग्री प्रदान किये गये।
कार्यक्रम की शुरूवात बक्शा ब्लाक के रन्नो प्राथमिक स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। महोत्सव में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ ही रजिस्ट्रेशन भी किया गया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बदलापुर महोत्सव के शानदार, भव्य आयोजन में योगदान देने वाले जनपदस्तरीय अधिकारियों से लेकर आम जनमानस में एक उत्साह दिख रहा है। विधायक बदलापुर के नेतृत्व में तेज ग्रति से विकास हो रहे है। आज करीब 501 जोडो़ का पंजीकरण कराते हुए विवाह सम्पन्न कराया गया जिसमें 11 मुस्लिम जोडे़ भी शामिल रहे।
राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र एवं वचितं तक पहुंचना चाहिए। उ0प्र0 सरकार ने गरीब असहाय बेटियों के हाथ पीले करने का फैसला लिया है। उन्होने कहा कि आज बडी संख्या में लोग परिणय सूत्र में बधे है।
विधायक बदलापुर ने कहा कि इस भव्य महोत्सव का उददेश्य है कि क्षेत्रीय प्रतिभाओें का सम्मान करना और उन्हे मंच उपलब्ध कराना साथ ही गरीब घर की बेटियों को अपनी बेटी के समान विवाह कराना। पात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करना।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस भव्य शानदार महोत्सव के आयोजन के साथ ही आज मुख्यमंत्री की प्रेरणा से सामूहिक विवाह आयोजित कराया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है तथा शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पॉल शर्मा,मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएं