टीडीपीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य राधेश्याम सिंह को दी गई अंतिम विदाई
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह, टीडीपीजी कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह , बिंद प्रताप सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ,सर्वेश कुमार सिंह ,दिनेश सिंह ,अंबर सिंह ,रमेश चंद्र सिंह, डा.अवनीश कुमार सिंह डॉक्टर सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह ,अभिषेक कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे lउनके निधन से शिक्षा जगत में अपूर्ण क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है ।।आज एक प्रखर वक्ता एवं राष्ट्रवादी व्यक्तित्व के युग का अवसान हो गया l स्वर्गीय सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन प्रज्ञा प्रवाह के संस्थापक अध्यक्ष थे, स्वर्गीय राधेश्याम सिंह टीडीपीजी कॉलेज के प्रबंध समिति के वर्तमान समय में सदस्य के पद का भी दायित्व संभाल रहे थे l उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह ने प्रदान की ।