दरोगा जी की मनमानी: शिकायत निस्तारण में लापरवाही का खुलासा
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_445.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता बेटी की बरामदगी के लिए पीड़ित पिता ने थाने के चक्कर काटे, लेकिन पुलिस की उदासीनता के कारण मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। थक-हारकर पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके निस्तारण का जिम्मा दरोगा अनिल तिवारी को सौंपा गया।
आरोप है कि दरोगा तिवारी ने शिकायत का निस्तारण करने के बजाय मनमाने तरीके से मुख्यमंत्री पोर्टल पर गलत रिपोर्ट प्रस्तुत कर अधिकारियों को गुमराह किया। दरोगा ने अपनी रिपोर्ट में आरोपियों के सही पते की जगह 7 किलोमीटर दूर दूसरे गांव का पता दिखाया।
पीड़ित का आरोप है कि दरोगा ने जानबूझकर आरोपियों को बचाने के लिए यह कदम उठाया। अब सवाल उठ रहा है कि ऐसे लापरवाह रवैये से न्याय कैसे मिलेगा? पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। हलांकि घटना के एक दिन बाद बीते 8 दिसंबर को पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है और विवेचना चल रही है।