बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचार को लेकर मंगलवार को होगा विरोध प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_44.html
जौनपुर । हिंदू रक्षा समिति और गंगा समग्र द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा और अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश यात्रा प्रदर्शन का आयोजन 3 दिसंबर मंगलवार को नगर की विसर्जन घाट से किया जाएगा। इस संबंध में गंगा समग्र की आवश्यक बैठक सोमवार को गोमती भाग संयोजक भृगु नाथ पाठक की अध्यक्षता में केंद्रीय कार्यालय पर हुई। जिसमें सर्वसम्मति से मंगलवार दोपहर 12:00 बजे सभी लोग विसर्जन घाट पर एकत्रित होंगे तदुपरांत वहां से विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के एकत्रीकरण के बाद नगर के अटाला मस्जिद भंडारी स्टेशन सब्जी मंडी कोतवाली चौराहा चहारसू चौराहा ओलंदगंज होते हुए जुलूस पुनः विसर्जन घाट पर जाकर समाप्त होगी। सभी संगठनों ने समस्त हिंदू भाइयों से निवेदन किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर इस यात्रा को सफल बनाते हुए देश में अपनी एक जुटाता का परिचय दें। इस अवसर पर डा अभिषेक श्रीवास्तव प्रांत संयोजक , डा संजीव मौर्य जिला संयोजक अवनीश उपाध्याय अतुल कुमार सिंह मोतीलाल गोविंद मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी/संचारआयाम प्रमुख विश्व प्रकाश श्रीवास्तव ने दिया।
Virodhi pradarshn k naam per Bharat k musalmano ko Gali he diya jayega
जवाब देंहटाएंIssue zyada Kutch nahi karna hai