दबंग ने काटा बिजली कनेक्शन, दो दर्जन घर अंधेरे में, गांव में तनावपूर्ण महौल

 

जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के करदहां गांव में बिजली कनेक्शन काटे जाने की घटना से दो दर्जन से अधिक घरों में पिछले छह दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। इस घटना के कारण गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है।


घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय जौनपुर में प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उपभोक्ताओं ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि सरकारी जमीन पर स्थापित ट्रांसफार्मर से पिछले 35 वर्षों से बिजली की आपूर्ति हो रही थी। लेकिन गांव के सभाजीत सिंह ने अपने घर के पास से गुजर रहे बिजली तारों का विरोध करते हुए कथित तौर पर गैरकानूनी तरीके से कनेक्शन काट दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, और दैनिक जीवन मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की अपील की है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से गौरीशंकर सिंह,राजेंद्र सिंह,जालिम सिंह,रामबली, लाल साहब सहित अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें।

Related

डाक्टर 4128250803219108114

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item