शिक्षामित्रोंपरांत शिक्षकों ने पुरानी पेंशन हेतु एम एल सी को दिया ज्ञापन
जौनपुर। बृहस्पतिवार की शाम पूर्व में शिक्षा मित्र पद पर कार्यरत रहे और वर्तमान में शिक्षक पद पर नियुक्त परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन से आच्छादित किये जाने हेतु अपना मांग पत्र विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ' प्रिंसू' को उनके आवास पर मिलकर सौंपा।
इससे पूर्व बुधवार को प्रदेश के कई जनपदों के शिक्षा मित्रों ने जौनपुर शहर के एक कोचिंग परिसर में मीटिंग की थी जिसमें बृजेश सिंह ' प्रिंसू' बतौर मुख्य अतिथि आमन्त्रित थे किन्तु अति व्यस्तता के चलते बैठक में प्रतिभाग नहीं कर सके थे।इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षा मित्र से शिक्षक बने परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने एक मत से 28 मार्च 2005 से पूर्व जारी विज्ञप्तियों के आधार पर शिक्षा मित्र पद पर चयनित और वर्तमान में नियमित शिक्षक पद कार्यरत शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने की मांग की है।
गौरतलब है कि इस समय 28 मार्च 2005 से पूर्व की विज्ञप्तियों के आधार पर चयनित कर्मचारियों और शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश सरकार के समस्त विभागों में गतिमान है।
ज्ञापन सौंपने वाले शिक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव, रामचंद्र पाल और अरविंद पाल ने बताया कि बृजेश सिंह ' प्रिंसू' ने हम लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे तथा विधान परिषद में भी हमारा पक्ष रखेंगे।