डीएम ने जारी किया सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_421.html
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को ’सम्पूर्ण समाधान दिवस’ का आयोजन किया जाता है। आगामी 6 माह में होने वाले ’सम्पूर्ण समाधान दिवस’ का रोस्टर निम्नानुसार है: 4 जनवरी प्रथम शनिवार को तहसील सदर में जिलाधिकारी, मछलीशहर में मुख्य विकास अधिकारी, तहसील केराकत में ए0डी0एम0 (वि./रा.), शाहगंज में ए0डी0एम0 (भू-राजस्व), 18 जनवरी तृतीय शनिवार को तहसील मड़ियाहॅू में जिलाधिकारी, बदलापुर में सीडीओ, केराकत में ए0डी0एम0 ए0डी0एम0 (भू-राजस्व), सदर में ए0डी0एम0 (वि./रा.), 1 फरवरी को प्रथम शनिवार को तहसील मछलीशहर में डीएम, शाहगंज में सीडीओ, सदर में एडीएम (भू-राजस्व), मड़ियाहॅू एडीएम (वि./रा.), 15 फरवरी तृतीय शनिवार बदलापुर डीएम, केराकत सीडीओ, मड़ियाहॅू एडीएम (भू-राजस्व), मछलीशहर एडीएम (वि./रा.), 1 मार्च को तहसील शाहगंज में डीएम, सदर में सीडीओ, मछलीशहर में एडीएम (भू-राजस्व), बदलापुर एडीएम (वि./रा.), 15 मार्च को तहसील केराकत में डीएम, मड़ियाहॅू में सीडीओ, बदलापुर में एडीएम (भू-राजस्व), शाहगंज एडीएम (वि./रा.), 5 अप्रैल को तहसील सदर में डीएम, मछलीशहर में सीडीओ, शाहगंज में एडीएम (भू-राजस्व), केराकत एडीएम (वि./रा.), 19 अप्रैल को तहसील मड़ियाहॅू डीएम, बदलापुर में सीडीओ, केराकत में एडीएम (भू-राजस्व), सदर एडीएम (वि./रा.), 3 मई को तहसील मछलीशहर में डीएम, शाहगंज में सीडीओ, सदर में एडीएम (भू-राजस्व), मड़ियाहॅू एडीएम (वि./रा.), 17 मई को तहसील बदलापुर में डीएम, केराकत में सीडीओ, मड़ियाहॅू में एडीएम (भू-राजस्व), मछलीशहर में एडीएम (वि./रा.), 7 जून को तहसील शाहगंज में डीएम, सदर में सीडीओ, मछलीशहर में एडीएम (भू-राजस्व), बदलापुर में एडीएम (वि./रा.), 21 जून को तहसील केराकत में डीएम, मड़ियाहॅू में सीडीओ, बदलापुर में एडीएम (भू-राजस्व), शाहगंज एडीएम (वि./रा.) की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। उक्त निर्धारित किसी सम्पूर्ण समाधान दिवस को अवकाश पड़ जाता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले कार्य दिवस को आयोजित किया जायेगा।