उत्तर प्रदेश पूर्वी विद्या भारती के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बांग्लादेशी हिन्दुओं के अत्याचार पर जतायी चिन्ता
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_42.html
जौनपुर। बांग्लादेश में हो रहे राजनीतिक उथल-पुथल और हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जौनपुर में प्रबुद्ध समाज द्वारा बैठक की गई जहां विद्या भारती उत्तर प्रदेश पूर्वी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिव्यकान्त शुक्ल ने अपने विचार प्रकट किये। बैठक में कई सामाजिक संगठन व प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार पर गंभीर चिंता जताई।उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदू, सिख, जैन, ईसाई और पारसी समुदाय के लोगों को विशेषकर निशाना बनाया जा रहा है। कट्टरपंथियों द्वारा भारत के विरुद्ध भी दुष्प्रचार किया जा रहा है। साथ हिंदू अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
श्री शुक्ल ने कहा कि बीते अगस्त में बांग्लादेश में भारत विरोधी गतिविधियों को असामाजिक तत्वों व कट्टरपंथियों द्वारा हवा दिया जाना शर्मनाक एवं विडम्बनापूर्ण है। बैठक में इसकी कठोर निंदा की गई।
इस अवसर पर डॉ अमरनाथ पांडेय, संदीप पांडेय, संजीव मिश्रा, महेंद्र जी, प्रमोद जी, चंचल जी, डॉ नरेंद्र पाठक, अतुल जी, संदीप कुमार सहित तमाम प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।