बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो घायल
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_41.html
गौराबादशाहपुर क्षेत्र के महरूपुर गांव के पास की घटना
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के महरूपुर गांव के पास बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गये। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के इमलो पांडेय पट्टी गांव निवासी आलोक यादव अपनी बाइक पर गांव के ही अंकित यादव को बैठाकर किसी कार्य से गौराबादशाहपुर बाजार की तरफ गया था। रविवार की देर शाम जब वह वापस घर लौटने लगा तो जैसे ही वह जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे स्थित महरुपुर गांव के पास पहुंचा कि तभी विपरीत दिशा से आ रही है। तेज रफ्तार बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें आलोक यादव (21) अंकित यादव (23) निवासी इमलो पांडेय पट्टी घायल हो गये।
दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड गौराबादशाहपुर भिजवाया गया। वहीं टक्कर मारने वाला दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है लेकिन अभी घायलों द्वारा कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलती है तो उक्त अज्ञात बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।