माउंट लिट्रा जी स्कूल के वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
ग्रामीण परिवेश में विद्यालय की स्थापना पुनीत कार्य - सीमा द्विवेदी
सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत करने से मिलेगी सफलता- जिलाधिकारी
सिकरारा (जौनपुर) माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज का वार्षिक उत्सव समारोह 'अतुल्यम और आविष्कार' शनिवार की देर रात तक धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी अद्भुत मेधा का ऐसा परचम लहराया कि लोग रोमांचित हो गए। छात्र छात्राओं ने एकांकी के माध्यम से साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ ही देश के अलग - अलग राज्यों की भारतीय पारंपरिक लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति से लोगो का मन मोह लिया। एक से बढ़कर एक गायन, वादन व नृत्य की अद्भुत छटा बिखेर कर अभिभावकों के तन, मन को संतृप्त किया तो बच्चों की शानदार प्रस्तुति पर वे तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे थे। विभिन्न परिधानों में मंच पर अनेक भाषाओं में छात्रों ने कार्यक्रम का ऐसा संचालन किया कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के साथ विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय हांकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय के साथ क्रिकेटर शलभ श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। विद्यालय के निदेशक अरविंद सिंह, विख्यात सिंह व प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंटकर सम्मानित किया।
छात्रों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ कार्यक्रम की ऐसी शुरूआत किया कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए। गुजरात का प्रसिद्ध नृत्य गरबा, जनजातीय युद्ध नृत्य, राधा कृष्ण की रासलीला, महाराष्ट्र का पारंपरिक लोकनृत्य कोली, जम्मू कश्मीर का प्रसिद्ध लोकनृत्य रौफ, पंजाबी भांगड़ा, पश्चिम बंगाल का पारम्परिक नृत्य धुनुची, असम राज्य का लोकनृत्य बिहू, राजस्थान की पारंपरिक जीवन शैली को दर्शाने वाला कालकेलिया नृत्य के साथ भरत नाट्यम व अखंड भारत जैसे भारतीय पारंपरिक नृत्यों से ऐसा समा बांधा कि अभिभावक कार्यक्रम के अंत तक अपने स्थान पर डटे रहे।
कार्यक्रम में कक्षा 6 की छात्रा अंशिका खरे ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । अंशिका खरे की सुंदर प्रस्तुति ने सबका मनमोह लिया माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह ने अंशिका खरे की सुंदर प्रस्तुति पर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना का आशीर्वाद भी दिया ।
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जी लर्न द्वारा की टीम ने विद्यालय की स्थापना कर बच्चों को शिक्षित करना बहुत ही पुनीत कार्य है। बच्चें ही देश की अमूल्य धरोहर है। इन्हें सही रास्ते पर ले चलने की जिम्मेदारी शिक्षक एंव अभिभावक दोनों पर बराबर है। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर हमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षा से ही मनुष्य में अच्छे संस्कारों का समावेश होता है। सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत करने से सफलता मिलेगी। अतिथियों ने छात्रों द्वारा लगाए गए स्टेम के माध्यम से विज्ञान, सोशल साइंस, आर्ट्स टेक्नालाजी एंड इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स का प्रजेंटेशन का भी जमकर सराहना किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व विद्यालय के संरक्षक रमेश सिंह ने अभ्यागतो का स्वागत व दिनेश सिंह ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, क्विंग्स स्टेम एजुकेशन के सीईओ अंकित जायसवाल, वर्क वेब कैरियर काउंसलर की सीईओ प्रीति द्विवेदी, जी क्लस्टर स्कूल की डायरेक्टर किरन सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय सहित जनपद के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व स्कूल के शिक्षक कर्मचारी के साथ भारी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।