सादगी और ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे राजर्षि कुँवर श्रीपाल सिंह

  पुण्यतिथि पर महाविद्यालय में समारोह का हुआ आयोजन

 

सिंगरामऊ। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के संस्थापक रहे राजर्षि कुँवर श्रीपाल सिंह जी की 16वीं पुण्यतिथि बुधवार 18 दिसम्बर को श्रद्धांजलि समारोह के रूप में मनाई गई। विद्यालय परिसर के सभागार 

में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबन्धक कुँवर जय सिंह एवं प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह सहित महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।श्रद्धांजलि समारोह के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र प्रांजल पाण्डेय द्वारा राजर्षि कुँवर श्रीपाल सिंह के जीवन वृत को प्रस्तुत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक कुँवर जय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजर्षि कुँवर श्रीपाल सिंह जी अपने जीवन में सदैव सादगी, ईमानदारी तथा मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पित रहे  उन्होंने अपने जीवन में जो भी कार्य किया उसे सर्वोत्तम तरीके से पूरा किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० अंजनी कुमार मिश्र ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर जय कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) करने वाले 11 विद्यार्थियों तथा विश्वविद्यालय की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालय के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर प्रो० सुधीर कुमार सिंह, प्रो० इन्दु प्रकाश सिंह, डॉ० बृजेश प्रताप सिंह, डॉ० मनोज सिंह, डाॅ० सीमा सिंह, डॉ० अनुभा शुक्ला, डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ० श्याम बाबू, डॉ० गिरीश मणि त्रिपाठी, डॉ० पति राम राव सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के कर्मचारी, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2756291035905197357

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item