आरोप: विवादित जमीन पर भू—माफियाओं का कब्जा
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_39.html
न्याय पाने के लिये दर—दर भटक रहा गरीब परिवार
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाराणसी मार्ग स्थित शंकरपुर गांव में विवादित ज़मीन पर जबरन कब्जा को लेकर एक गरीब परिवार के लोग न्याय पाने के लिये दर—दर भटक रहा है परंतु उसे शासन—प्रशासन से कोई मदद न मिलने से करोड़ों रूपये की जमीन भू—माफिया घोंटने की फिराक में पड़े हुये हैं। उक्त गांव निवासी सुनील चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि वाराणसी मार्ग पर हमारी जमीन है जिस पर न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत है। उस जमीन पर महरूपुर गांव निवासी ओम प्रकाश राजभर द्वारा जेसीबी मशीन से जमीन में लगे पेड़ों को उखाड़कर फेंक दिया गया। पुलिस प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी उस गरीब परिवार पर ध्यान नहीं दिया गया। देखना यह है कि भू—माफियाओं को पुलिस कब्जा करने से रोक पाती है या भू—माफियाओं द्वारा गरीब के जमीन को हथिया लेंगे?