उप परियोजना निदेशक के पिता का एक पखवाड़े बाद भी नही लगा कोई सुराग, खोज जारी

जौनपुर: खुटहन के पिलकिछा गांव निवासी व जिले में उप परियोजना निदेशक (आत्मा) कृषि प्रसार के पद पर तैनात डा. रमेश चन्द्र यादव के 85 वर्षीय पिता राजपति यादव पिछले एक पखवाड़े से लापता हो गए हैं। स्वजनों ने हर संभावित ठिकानों पर तलाश के बाद थाने में गुमशुदगी की तहरीर दिया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

          परिजनों ने बताया कि उनका प्रोस्टेट की बीमारी का उपचार चल रहा है। डाक्टरों ने उन्हें पेशाब के लिए नली भी लगाया है। इस हालत में भी वह अक्सर घर से गांव में घूमने चले जाया करते थे। 19 नवम्बर, मंगलवार की सुबह दस बजे वे घर से बगैर बताए घूमने निकल गये। एक दुकानदार ने बताया कि वे दोपहर के समय पिलकिछा चौराहे पर दिखाई दिए थे, जौनपुर जाने के लिए कह रहे थे, उसके बाद वे कहां और कैसे चले गए। इसकी कोई जानकारी नही लग सकी। स्वजन किसी अनहोनी घटना की आशंका में परेशान हैं। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर खोज में जुट गई है एक पखवाड़ा दिन बीत गए किंतु अभी तक कोई जानकारी नही मिल सकी है।

Related

जौनपुर 2617611104102449527

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item