मिड-डे-मील गुणवत्तापूर्ण न पाए जाने पर डीएम ने लगाई फटकार

 

जौनपुर ।  जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा प्राथमिक विद्यालय उतरेजपुर का औचक निरीक्षण किया गया।

      निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा में जाकर बच्चों से संवाद किया एवं उनसे पहाड़ा पूछा बच्चों के जवाब से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे, इसके पश्चात उन्होंने विद्यालय में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई और मिड-डे-मील का भी निरीक्षण किया, मिड-डे-मील गुणवत्तापूर्ण न पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया कि बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन देना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये तथा अध्यापकों को समय से विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने के निर्देश दिये।
               इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण एवं बच्चे, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4603845558443216253

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item