जिलास्तरीय खेलकूद में बच्चों ने हुनर व जज्बा दिखाकर जीती प्रतियोगिता

 जनपदीय खेलों में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, जीते कई पुरस्कार


जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय 46वीं जिलास्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चो ने अपना हुनर व जज़्बा दिखाकर प्रतियोगिता जीती। नगर के बीआरपी इन्टर कालेज के मैदान पर बुधवार को यानी दूसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मड़ियाहूं डा0 आरके पटेल रहे जिनका स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने ने किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव अपना दल पप्पू माली को बुकें व स्मृति चिन्ह प्रदान करके स्वागत किया। अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

इस मौके पर विधायक डा0 आरके पटेल ने कहा कि खेल ही है जहां हार को सहज भाव से और जीत को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार किया जाता है। खेलों में अपनी मेहनत के दम पर भविष्य संवारा जा सकता है। खेल प्रतियोगिता से आने वाली पीढ़ी को खेलो में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी पैदा होगा। पूरी आयोजन समिति बधाई की पात्र है।
प्रतियोगिता में तहसील स्तर से चयनित होकर आये जूनियर व प्राथमिक स्कूलों के बालक बालिकाओं की अलग-अलग प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें दौड़ प्रतियोगिता में जूनियर स्तर बालक वर्ग 600 मीटर में शाहगंज तहसील प्रथम, सदर तहसील द्वितीय, मड़ियाहूं तहसील तृतीय। 400 मीटर में मड़ियाहूं प्रथम, शाहगंज द्वितीय, मछलीशहर तृतीय। 200 मीटर में मछलीशहर प्रथम, शाहगंज द्वितीय, मड़ियाहूं तृतीय। 100 मीटर में मड़ियाहूं प्रथम, शाहगंज द्वितीय, सदर तृतीय स्थान पर रहे। दौड़ जूनियर बालिका वर्ग 600 व 400 मीटर में क्रमशः मड़ियाहूं, शाहगंज, सदर व 200 मीटर में सदर, बदलापुर, मड़ियाहूं व 100 मीटर में बदलापुर, मछलीशहर, केराकत क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय रहे।
दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 400 व 200 100 मीटर में क्रमशः केराकत, शाहगंज, मड़ियाहूं व 50 मीटर में बदलापुर, मछलीशहर, सदर क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय रहे। प्राथमिक बालिका वर्ग दौड़ 400 मीटर में क्रमशः शाहगंज, मछलीशहर, मड़ियाहूं। 200 मीटर में केराकत, शाहगंज, मड़ियाहूं। 100 मीटर में मछलीशहर, बदलापुर, मड़ियाहूं। 50 मीटर में मड़ियाहूं, मछलीशहर, बदलापुर क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो प्राथमिक बालिका वर्ग में शाहगंज प्रथम, मड़ियाहूं द्वितीय। खो खो जूनियर बालक वर्ग में मड़ियाहूं प्रथम, मछलीशहर द्वितीय और बालिका वर्ग मे मड़ियाहूं प्रथम, शाहगंज द्वितीय आये।
कबड्डी प्राथमिक बालिका वर्ग में मड़ियाहूं प्रथम, शाहगंज द्वितीय व कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में मड़ियाहूं प्रथम, बदलापुर द्वितीय व बालिका वर्ग में मड़ियाहूं प्रथम, सदर द्वितीय रहे। समूह गान जूनियर स्तर में शाहगंज प्रथम, बदलापुर द्वितीय, सदर तृतीय। लोक नृत्य जूनियर स्तर में शाहगंज प्रथम, बदलापुर द्वितीय, मछलीशहर तृतीय। अन्ताक्षरी में मछलीशहर प्रथम, शाहगंज द्वितीय व पीटी एवं विशेष प्रदर्शन में महाराजगंज प्रथम, केराकत द्वितीय, मड़ियाहूं तृतीय। बैडमिंटन जूनियर बालिका वर्ग में मड़ियाहूं प्रथम, सदर द्वितीय व बालक वर्ग में मड़ियाहूं एकल व युगल दोनों में प्रथम रहे। योगा में मड़ियाहूं प्रथम व सदर द्वितीय रहे। वालीवाल बालक में बदलापुर प्रथम, मड़ियाहूं द्वितीय और बालिका वर्ग में बदलापुर प्रथम, मड़ियाहूं द्वितीय रहे।
लम्बी कूद जूनियर बालक वर्ग में शाहगंज प्रथम, मड़ियाहूं द्वितीय, केराकत तृतीय। लम्बी कूद जूनियर बालिका वर्ग सदर प्रथम, मछलीशहर द्वितीय, मड़ियाहूं तृतीय। ऊंची कूद जूनियर बालक व बालिका वर्ग में सदर प्रथम, शाहगंज द्वितीय। गोला फेंक जूनियर बालक वर्ग में मड़ियाहूं प्रथम, शाहगंज द्वितीय, मछलीशहर तृतीय। गोला फेंक बालिका वर्ग में शाहगंज प्रथम, मड़ियाहूं द्वितीय, सदर तृतीय। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में सदर प्रथम, केराकत द्वितीय, मड़ियाहूं तृतीय। डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में शाहगंज प्रथम, सदर द्वितीय, केराकत तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुये जहां प्राथमिक विधालय पुलिस लाइन के बच्चों ने देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने सफल आयोजन के लिये समस्त समितियों सहित सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन बीईओ रमेश चन्द्र पटेल, प्रीति श्रीवास्तव, नुपुर श्रीवास्तव, सै0 मो0 मुस्तफा व शैलेश चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ अध्यक्ष बसन्त शुक्ल, बीईओ नीरज श्रीवास्तव, अविनाश सिंह सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी जिला समन्व्यक, प्राथमिक शिक्षक संघों के जिलाध्यक्ष सहित जिला व ब्लाक स्तर के पदाधिकारी, एसआरजी, जिला व्यायाम शिक्षक रविचन्द्र यादव, राकेश यादव, विन्ध्वासिनी उपाध्याय, डा संतोष तिवारी, शिवांश तिवारी सहित तमाम शिक्षक, छात्र—छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7717456569627213179

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item