पुलिस ने हत्या के दो नामजदों को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2024/12/blog-post_362.html
शाहगंज, जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने धारा 103(1), 61(2), 238 भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में नामजद अभियुक्त अक्षय कुमार उर्फ लाला पुत्र राधेश्याम बिन्द निवासी ग्राम सुरिस थाना शाहगंज एवं सतेन्द्र यादव पुत्र सेवा लाल यादव निवासी ग्राम सुरिस थाना शाहगंज को क्षेत्र के रोडवेज शाहगंज से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 दीपेंद्र सिंह, उ0नि0 सन्तोष शुक्ला, आ0 ज्ञान प्रकाश सिंह, आ0 सुनील यादव शामिल रहे।